आज के समय में प्यार मोहब्बत और रिश्तो की डोर काफी ढीली हो गई है। आज के समय में कोई भी किसी पे विश्वास नहीं करता है चाहे वो पति-पत्नी हो या और कोई रिश्ता किसी भी रिश्ते में विश्वास नहीं रहा। अगर पिछले कुछ सालो से देखा जाये तो आज के समय में तलाक में कई फीसदी की बढोतरी हुई है। देखा जाये तो यह समस्या महानगरों में ज्यादा तर होती है। जरूरी नहीं है कि तलाक लेने वाले जोड़ो में कोई बहुत बड़ी समस्या हो कुछ लोग छोटी- छोटी बातो में तलाक का निर्णय ले लेते है और अपने परिवार के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी कर देते है।
तलाक होने के कुछ कारण (Some Reasons for Divorce)
तलाक होने की कई वजह है जिससे दो जोड़े आपस में तलाक कर लेते है। कभी कभी देखने में लगता है की प्रोफेशनल रूख के कारण ज्यादा तर तलाक होते है लेकिन ऐसा कुछ कह नहीं सकते है।
1. विचारों का आपस में न मिलना (Defense of opinion)
कई बार देखने में आता है कि पति पत्नी के विचार आपस में नहीं मिलते है जिसके कारण वे एक दुसरे को अच्छे से समझ नहीं पाते है और आपस में मन मोटाव आ जाता है। वे अपने इसी वजह से एक दूसरे से आपस में झगड़ने लगते हैं, और कभी-कभी ऐसे झगड़े कि वजह से वे तलाक तक पहुंच जाते है।
2. परिवार का हस्ताक्षेप (Family Intervention)
कभी कभी परिवार का पति-पत्नी के बीच ज्यादा दखलअंदाज़ी भी तलाक का कारण हो जाता है। परिवार को हमेशा याद रखना चहिये कि कभी भी पति पत्नी के झगड़ो के बीच नहीं आना चाहिए।
3. विवाहेतर संबंध (Extra Marital Affair)
विवाह के बाद यदि पति-पत्नी में किसी का कोई बाहर अफेयर होता है तो यह भी एक बहुत ही अहम कारण है। तलाक का और यह आजकल ज्यादा हो रहा है जाँच पड़ताल में ज्यादातर तलाक का कारण एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पाया गया है।
4. मर्ज़ी के बगैर शादी होना (Marriage without Permission)
जब कोई शादी से पहले किसी से प्यार करता और उसकी शादी किसी और से कर दी जाये तो ये भी तलाक का एक कारण है इससे भी कई अच्छे रिश्ते खराब हो जाते है ।
5. रिश्ते में प्यार की कमी (Lack of love in a relationship)
आज का समय इतना व्यस्त समय है जिससे पति-पत्नी के रिश्तो में प्यार की कमी होने के कारण भी तलाक हो जाता है ।
यदि आप किसी विशेष कारण की वजह से अपने पति या पत्नी से तलाक लेना चाहते है तो आप किसी अच्छे वकील (Best Divorce Lawyer In Delhi) से सम्पर्क करे। वकील आपको इस समस्या से बाहर निकलने का बहुत ही आसान तरीका बातएंगे। आप वकील की सहायता से तलाक की फाइल का आवेदन कर सकते है । वकील (Divorce advocate) आपको अच्छी सलाह देंगे।
Hey! Everyone, Nice Blog...
ReplyDeleteDivorce Lawyer Visit To Kanchan Khatana and Associates
Nice Blog!
ReplyDeleteAre you looking for the best divorce lawyer? Then you are the right place. We guide you for your divorce problem because Advocate Naveen Mann is a very experienced best divorce lawyer in Delhi.